सरायकेला में गलत खबर चलाने वाले यूट्यूब और पोर्टल के संचालकों की अब खैर नहीं

ऐसे यूट्यूब और पोर्टलों पर कार्रवाई होगी जो झारखंड सरकार के आईपीआरडी में सूचीबद्ध नहीं है और भ्रामक खबर प्रसारित करके समाज को गुमराह कर रहे हैं या फिर किसी की निजता पर हमलाहमला करके समाज के सामने उनकी गलत तस्वीर पेश कर रहे हैं। यह आदेश सरायकेला के एसपी ने सभी थाना पदाधिकारियों को दिया है। सभी थाना पदाधिकारियों से कहा गया है कि ऐसे लोगों की पहचान करके जो हाथ में यूट्यू, वेब पोर्टल, वेब मैगजिन माइक लेकर खुद को पत्रकार बताते हैं और गलत काम करते हैं। ये लोग जहां-तहां सरकारी पदाधिकारियों के काम को भी प्रभावित करने की कोशिश करते हैं। कभी कभी ये लोग खबरों का प्रसारण गलते तरीके से करते हैं, इलाके की शांति व्यवस्था के लिए भी चुनौती बन जाते हैं।
भ्रामक खबर फैलाने वाले पोर्टलों और यूट्यूबरों की संख्या हर थानों चार- पांच हैं। इनको लोगों की सूची बनायी जाएगी, और उनके कार्य पर नजर रखे जाएंगे, जरूरत पड़ने पर उनकी जांच भी की जाएगी और कार्रवाई भी।