बिहारराजनीति

आरजेडी कार्यालय में मनाई गई डॉक्टर अंबेडकर की जयंती

पटना । राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के सभागार में संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में मनायी गई। इस अवसर पर बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित की गई।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि बाबा साहब की जयंती का ढोंग रचने वाली भाजपा एवं आरएसएस को बताना चाहिए कि हिन्दू राष्ट्र की परिकल्पना, वर्णव्यवस्था, मनुस्मृति एवं भारत के संविधान पर बाबा का दृष्टिकोण क्या था? क्या भाजपा उसी दृष्टिकोण के रास्ते पर चल रही है या ठीक उसके विपरित। बाबा साहब ने 25 दिसम्बर, 1927 को सार्वजनिक रूप से मनुस्मृति को जलाया था जबकि भाजपा वाले मनुस्मृति की व्यवस्था को ही लागू करना चाहते हैं।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवानंद तिवारी, श्री उदय नारायण चौधरी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ. कांति सिंह, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, श्याम रजक, बिहार सरकार के मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर, डाॅ. शमीम अहमद, विधायक सतीश कुमार दास, संगीता कुमारी, रामवृक्ष सदा, श्रीमती मुन्नी देवी, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. तनवीर हसन, श्री सुरेश पासवान, श्री विनोद श्रीवास्त, मुजफ्फर हुसैन राही, पूर्व विधायक राजेन्द्र राम, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध कुमार मेहता, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, शक्ति सिंह यादव, सारिका पासवन, डाॅ. उर्मिला ठाकुर, अनिल कुमार साधु, कुमर राय, अशोक कुमार गुप्ता, राजेश यादव, निर्भय अम्बेदकर, ओमप्रकाश राणावत सहित अन्य वक्ताओं ने अपने संबोधन में बाबा साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।
राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि दिनांक 26 अप्रैल से 02 मई, 2023 तक राज्य के 101 अनुमंडलों में ‘‘अम्बेडकर परिचर्चा’’ का आयोजन कर बाबा साहब के विचारों पर चलने एवं उनके विचारों के विरोधी मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया जायेगा।अगले चरण में राज्य के सभी 8471 पंचायतों में अम्बेडकर परिचर्चा का आयोजन कर बाबा साहब के जीवन एवं दर्शन पर प्रकाश डालते हुए संविधान रक्षा का संकल्प दुहराया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button