भागलपुर। कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के समर्थित जनता दल (यूनाईटेड) प्रत्याशी डॉ.संजीव कुमार सिंह को जीत के लिए प्रथम वरीयता के 7000 मत की आवश्यकता थी। महागठबंधन उम्मीदवार डॉ.संजीव कुमार सिंह जी को 8692 मत प्राप्त हुए।
कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व एमएलसी डॉ. संजीव कुमार सिंह के बड़े अंतर से जीत पर वित्त रहित शिक्षा अनुदानित शिक्षक कर्मियों ने बधाई दी है। ताड़र कॉलेज के प्राचार्य सह वित्त रहित अनुदानित शिक्षक कर्मचारी संघ भागलपुर के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि संजीव सिंह की जीत समस्त वित्त रहित शिक्षा कर्मियों की जीत है। इनके नेतृत्व में वित्त रहित कर्मियों की समस्या का निदान होगा।
बधाई देने वालों में ताड़र इंटर कालेज के प्राचार्य प्रो राजेश झा, प्रो. अभिमन्यु सिंह, प्रो. समरेश सिंह, प्रो. विवेकानंद सिंह, प्रो. सकलदेव मण्डल, प्रो. डॉ विभाकर सिंह आदि शामिल हैं।