बिहार

दी मुंगेर- जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के 13 पदों पर 15 ने भरे पर्चे

धरहरा के मानगढ़ पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार ने निदेशक पद के लिए कराया नामांकन

लालमोहन महाराज मुंगेर
दी मुंगेर- जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की नई कार्यकारिणी के लिए सोमवार को 13 पदों के लिए कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया । सोमवार को कुल 15 उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडी एम यतेंद्र कुमार पाल के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया। नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से तीन बजे तक चली। इस दौरान किला परिसर गाड़ियों से पट गया। वहीं, नामांकन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सभी पदों के लिए स्कूटनी 1 अप्रैल को ,जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 5 अप्रैल निर्धारित की गई है। 12 अप्रैल को चुनाव होना है। मुंगेर जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की नामांकन प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष पद के लिए लखीसराय की मिंटू देवी, उ रैन के सुबोध कुमार वहीं, उपाध्यक्ष के लिए जमुई के श्रीकांत यादव , निदेशक पद के लिए पिछड़ा वर्ग से धरहरा प्रखंड के मानगढ़ पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार जमुई के बु ल्लू कुमार , घोसैठ के अमरेश कुमार सहित कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया । वही पिछड़ा वर्ग से निदेशक पद के लिए नामांकन कराने के बाद धरहरा प्रखंड के मानगढ़ पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार ने पत्रकारों को बताया कि चुनाव जीतने के बाद किसानों की समस्याओं का समाधान करेंगे। किसान के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराएंगे। इसके अलावा पैक्स के द्वारा धान व गेहूं क्रय समर्थन मूल्य का लाभ किसानों को दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि पैक्स अध्यक्षों को बैंकों में होने वाली परेशानियों से निजात दिलाना उनकी प्राथमिकता सूची में है ।बताते चलें कि 4 जिले मुंगेर ,लखीसराय ,शेखपुरा जमुई के पैक्स अध्यक्ष व्यापार मंडल व प्रखंड स्तरीय समिति के द्वारा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक मुंगेर के निदेशक मंडल के चुनाव की घोषणा हो चुकी है ।चारों जिलों के पैक्स अध्यक्ष चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। चुनाव में खड़ा होने के लिए सभी अपना-अपना ताल ठोक रहे हैं। इधर प्रशासन भी चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं ।सहकारिता विभाग के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कुल 13 पद का चुनाव होगा। नामांकन की अंतिम तिथि 28 मार्च है। मतदान 12 अप्रैल को 7:00 बजे से 4:30 बजे तक होगी ।उसी दिन मतगणना भी होगी। चार जिला में 388 मतदाता ग्रुप ए में है। वही ग्रुप बी में 20 मतदाता ,ग्रुप सी में 12 मतदाता व ग्रुप डी में 10 मतदाता अपना मतदान करेंगे। जमुई जिले में 153 मतदाता है ।वही मुंगेर जिले में 101 मतदाता मतदान करेंगे। लखीसराय जिले में 80 मतदाता मतदान करेंगे। शेखपुरा जिले में 54 मतदाता मतदान करेंगे। सबसे कम शेखपुरा जिले में मतदाता है ।कुल ग्रुप ए में 388 मतदाता मतदान करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button