डीडीसी ने पेटरवार में जल छाजन योजना का किया समीक्षा
बोकारो । उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती कीर्तीश्री ने शुक्रवार को पेटरवार प्रखंड का दौरा किया। उन्होंने प्रखंड सभागार में जल छाजन योजना (जेजेवाई) की समीक्षा बैठक* की। जिसमें पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, समर्पण संस्था के प्रतिनिधि एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी,नोडल पदाधिकारी आदि* उपस्थित थे।
समीक्षा क्रम में *सिंचाई योजना अंतर्गत खराब प्रगति केे संबंध में संबंधित संस्था* पर डीडीसी ने नाराजगी व्यक्त की। साथ ही प्रखंड स्तर पर कार्य कर रहे *सी.एफ.पी. टीम को समर्पण संस्था द्वारा तैयार किये गये डी.पी.आर. की जांच करते* हुए योजनाओं का सत्यापन करने का निर्देश दिया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी पेटरवार श्री शैलेंद्र कुमार चौरसिया को प्रत्येक सप्ताह जेजेवाई की समीक्षा संबंधित संस्था एवं पंचायत कर्मी के साथ करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रदान एवं के.वी.के. से आये हुए प्रतिनिधि को *जलछाजन पंचायतों से ऐसे किसानों को चिन्हित करने* का निर्देश दिया। ताकि उनका प्रशिक्षण अलग-अलग कैटेगरी में कराया जा सके।