- दबंगों की वरदहस्त और सानिध्य में बन रहा मुंगेर से मिर्जाचौकी तक का फोरलेन सड़क
- मामला भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना और पीरपैंती थाना क्षेत्र का.
- किसानों की नहीं हो रही सुनवाई
- लगा रहे थाना ~ अंचल से…. जिले के अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर…
भागलपुर। भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी पंचायत के असतनडीह मौजा में जमीन मालिक के जमीन पर हथियार के बल पर जबरन अबैध मिट्टी काटने का मामला प्रकाश में आया है। मिट्टी APPCO कंपनी द्वारा अपने पालित दबंग गुर्गों द्वारा कटवाई जा रही है। इसी तरह का मामला APPCO कम्पनी ने पीरपैंती थाने के क्षेत्रांतर्गत भी की है, जहां कंपनी ने सड़क भरने के लिए सरकारी कटुआ पहाड़ को ही काट डाला। कंपनी पर लगभग 12 लाख का जुर्माना खनन विभाग द्वारा लगाया गया है। खनन विभाग के सूत्रों के अनुसार APPCO कंपनी द्वारा अब तक यह जुर्माना जमा नहीं किया गया है। इस मामले में पुलिस द्वारा अब तक किसी की गिरफ्तारी भी नहीं की गई है। खनन विभाग के सूत्रों ने बताया कि कांड के अनुसंधानकर्ता की कंपनी से मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है क्योंकि अब तक इस कांड के अनुसंधानकर्ता द्वारा इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। कटुआ पहाड़ मामले में APPCO कंपनी पर खनन विभाग द्वारा पीरपैंती थाने में 2 मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। ताजा मामला सुल्तानगंज थाना का है।
सुल्तानगंज थाना के निवासी रमेश कुमार सिंह ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि सुल्तानगंज थाना के मिरहट्टी पंचायत के अस्तंडीह मौजा में उनका एक एकड़ 96 डी जमीन है। किसान रमेश कुमार सिंह ने बताया सुलतानगंज थाना और सुल्तानगंज अंचल के मीर हट्टी पंचायत के अस्तनडीह मौजा में उनका एक एकड़ 96 डी खेतिहर जमीन हथियार के बल पर APPCO कंपनी के सहयोगी दबंग विनोद पाण्डेय उनके सहयोगी राजेश यादव बैकटपुर निवासी के साथ दस अन्य सहयोगी के द्वारा जबरन हथियार के बल पर उनके निजी खेतिहर जमीन पर 20 फीट गहरा कर मिट्टी काट लिया गया है| मना करने पर सभी लोगों ने हथियार दिखाते हुए गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है| इस मामले में थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, सीओ शंभुशरण राय, एस एसपी भागलपुर, डीएम भागलपुर, डीआईजी भागलपुर, डीजीपी पटना को लिखित व मेल के द्वारा आवेदन देने पर भी अबतक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है| रमेश सिंह ने बताया कि पूर्व में 19 नम्बर 2022 को थाना में लगे जनता दरबार में सुल्तानगंज थानाध्यक्ष एंव सुल्तांगज अंचल अधिकारी के द्वारा उनके पक्ष में फैसला सुनाया गया है। 13 फरवरी 2023 को सुल्तानगंज थाना के थानाध्यक्ष के द्वारा काम बंद करवाने के बाबजूद दबंगों द्वारा मिट्टी कटाई का कार्य अभी भी चल रहा है ।
इस संबंध में सुलतानगंज थाना अध्यक्ष से टेलीफोन पर जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मिट्टी कटाई का कार्य कल से रोक दिया गया है। वहीं इस संबंध में सुल्तानगंज के अंचलाधिकारी को दर्जनों बार कॉल किया गया परंतु उन्होंने कॉल नहीं रिसीव किया।