मुबारकपुर में जातीय हिंसा के बाद गांव से 25 किलोमीटर दूर तक पुलिस बल तैनात
- मांझी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष देवानंद को निलंबित
छपरा: मांझी के मुबारकपुर में जातीय हिंसा के बाद गांव से 25 किलोमीटर दूर तक पुलिस बल तैनात कर दी गई है। साथ ही थानेदार को निलंबित कर दिया गया है। मुबारकपुर गांव में रविवार को आक्रोशित भीड़ द्वारा किए गए बवाल, तोड़फोड़ एवं आगजनी के बाद पुलिस द्वारा काफी सख्ती बढ़ा दी गई है। करीब तीन घंटे तक आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। एसपी की प्लानिंग एवं तत्परता ने दूसरे गांव को प्रभावित नहीं होने दिया और थाना को भी पूरी तरह सुरक्षित रखा गया।
बवाल से दहशत में आए कई गांव के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। करीब 25 किलोमीटर तक गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, ताकि कहीं से कोई अप्रिय घटना न घटे। स्वयं एसपी गांव में कैंप कर लोगों को समझाने में लगे रहे। उन्होंने दोनों पक्षों के घरों पर जाकर लोगों से बातचीत की और समझाने का प्रयास किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। शीघ्र ही दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। लोगों की भी जो शिकायतें हैं, उसकी भी जांच की जा रही है। एसपी ने निष्पक्ष जांच के लिए मांझी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष देवानंद को निलंबित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुबारकपुर गांव में आक्रोशित भीड़ द्वारा बवाल किए जाने के बाद आसपास के पूरे इलाके के लोग काफी दहशत में आ गए। नरपालिया, ताजपुर, मांझी मियां पट्टी सहित अन्य गांव के लोगों ने बाजार में स्थित अपनी दुकानें बंद कर दीं। पुलिस को जब यह जानकारी हुई कि आक्रोशित भीड़ मांझी थाने का घेराव करने के लिए पहुंच रही है, तब वहां भी काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। गांव में जगह-जगह टुकड़ों-टुकड़ों में पुलिस बल की तैनाती किए जाने का परिणाम रहा कि हंगामा कर रहे लोग गांव के बाहर बहुत ज्यादा बवाल नहीं कर सके। इसके बाद काफी संख्या में पुलिस बल भी गांव में पहुंच गया। करीब एक दर्जन गांव में पुलिस की ओर कैंप किया गया। इसका परिणाम हुआ कि पूरे हालात को नियंत्रित कर लिया गया।बताते चलें कि तीन दिन पूर्व मुबारकपुर गांव के तीन युवकों को मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव के मुर्गी फार्म में बंद कर जबरन पिटाई की गई थी। इस पिटाई के बाद इसका वीडियो भी वायरल हो गया। पिटाई से एक युवक अमितेश कुमार की मौत हो गई, जबकि दो युवक पटना में इलाजरत हैं। इस घटना को लेकर पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, रविवार को हंगामा करने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। चिह्नित करने के बाद नामजद व अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।