नगालैंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष निखेजे सुमी की अध्यक्षता में हुई नगालैंड प्रदेश चुनाव अभियान समिति की बैठक
दीमापुर। नगालैंड प्रदेश चुनाव अभियान समिति की बैठक दीमापुर में नगालैंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष निखेजे सुमी की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमे नगालैंड के राजद प्रभारी-सह-बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला प्रसाद यादव, नगालैंड राजद महिला सेल की अध्यक्षा हिटोली रेगना, नगालैंड राजद के प्रदेश महासचिव विलियम वत्सा, नागालैंड राजद के युवा अध्यक्ष किएझे सोहे पटना राजद के अध्यक्ष महताब आलम, राजद के प्रदेश महासचिव बल्ली यादव, पटना महानगर राजद के जिला प्रधान महासचिव नौसाद अख्तर, नगालैंड अल्पसंख्यक सेल के उपाध्यक्ष गुड्डू अली सहित नगालैंड राजद के सभी प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में नगालैंड के कई राजद पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ने की बात की। जिसमें कई उम्मीदवार के नामों पर विचार किया गया और सर्वसम्मति से नगालैंड में पहला टिकट सेम्बल देते हुए सेंकथुंग जैमी को 39, सनीस विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। बैठक में दूरभाष पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने घोषित प्रत्याशी को बधाई दी है और चुनाव को मजबूती से लड़ने की बात कही। जल्द ही नगालैंड में अन्य सीटों पर भी राजद प्रत्याशियों की घोषण की जाएगी।