भागलपुर जिला के खनन निरीक्षक ने छापा मारकर बिना चालान के तीन ट्रकों सहित आठ ट्रैक्टर किया जप्त , संबंधित थाने के हवाले किया
पीरपैंती ( भागलपुर)
जिला खनन कार्यालय भागलपुर के खनन निरीक्षकों की टीम ने 1 दिसंबर 2022 की रात्रि को इशीपुर~ बाराहाट और शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र में छापा मारकर दो 14 चक्का सहित तीन ट्रकों और 8 ट्रैक्टर को बिना चालान का जप्त कर लिया । जब किए गए ट्रक और ट्रैक्टर को संबंधित थाने इसीपुर बाराहाट और शिवनारायणपुर के संरक्षण में दे दिया गया है । जप्त ट्रकों पर खनन विभाग के नियमानुसार फाइन भुगतान के बाद खनन विभाग द्वारा ट्रकों को मुक्त कर दिया जाएगा । इधर संबंधित थाना के थानाध्यक्षों द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र लिखकर खनन विभाग द्वारा जप्त ट्रकों और ट्रैक्टरों पर नियमानुसार ओवरलोड की फाइन करने का आग्रह किया गया है । सरकार द्वारा राजस्व और ओवरलोड के खिलाफ अधिकारियों की मुहिम लगातार जारी है । खनन विभाग की ओर से छापामारी दल का नेतृत्व खनन निरीक्षक महेश मुनि सिंह अपने सहयोगी खनन निरीक्षक संतोष प्रकाश झा एवम् खनन निरीक्षक शिशुपाल कुमार एवं पुलिस बल के साथ कर रहे थे ।