बिहार

पत्थर की अवैध डिपो चलाने वाले 12 लोगों सहित सभी जमीन मालिकों पर पीरपैंती थाने में मुकदमा दर्ज

पीरपैंती ( भागलपुर )

8 नवंबर दिन की देर शाम जिला खनन पदाधिकारी कुमार रंजन और अनुमंडल के पुलिस ~ प्रशासन के नेतृत्व में पीरपैंती थाने क्षेत्र अंतर्गत हुई छापेमारी में कुल 12 लोगों पर बिहार खनन एक्ट 2019 के तहत मुकदमा खनन निरीक्षक के द्वारा दर्ज कराया गया है । मुकदमा दिनांक 09.11.2022 को कांड संख्या 374 / 2022 बिहार खनन एक्ट की धारा 11,18,39(1)(2) के तहत दर्ज कराया गया है । तमाम अवैध डिपो की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी भी छापेमारी के दौरान की गई थी । छापेमारी के क्रम में ओ पी पांडे एवं तीन अन्य के अवैध भंडारण स्थल पर कुल 3400 सीएफटी पत्थर सामग्री , एम पांडे के अवैध भंडारण स्थल पर 1800 सौ सीएफटी , एस राय एवं जे० चौरसिया के अवैध भंडारण स्थल पर 4700 सीएफटी , कटुवा पहाड़ के पास जी मंडल के अवैध भंडारण स्थल पर 4000 सीएफटी , पकड़िया मोड़ पर डी० पांडे के अवैध भंडारण स्थल पर कुल 3700 सीएफटी प्रथम सामग्री छापेमारी दल द्वारा पाई गई और इसी आलोक में मुकदमा भी दर्ज कराई गई है । खनन विभाग के सूत्रों के अनुसार मुकदमा के अलावा ओ पी पांडे पर करीब 4 लाख जुर्माना , एम पांडे पर करीब सवा दो लाख , एस राय एवं जे० चौरसिया पर करीब 5 लाख 50 हजार , जी मंडल पर करीब 4 लाख 75 हजार , एवम् डी पांडे पर करीब 4 लाख 50 हजार रु का जुर्माना भी वसूला जाएगा । अवैध भंडारण जिनके जिनके भूमि पर की गई थी उन सभी जमीन मालिकों को भी अप्राथिमिक अभियुक्त बनाया जायेगा तथा जुर्माना भी वसूला जाएगा । खनन विभाग एवं पुलिस प्रशासन के इस कार्रवाई से अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुवा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button