बिहार
पीरपैंती के “नयाटोला कछरिया” में खरवार मिलन समारोह का आयोजन ….इलाके भर के खरवार समाज के लोग जुटे
पीरपैंती (भागलपुर)
- शनिवार 29 अक्टूबर 2022 को नया टोला कछारिया में खरवार जाति मिलन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री धर्म देव मंडल ने की । कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न गांवों के खरवार समाज के जनप्रतिनिधि एवं खरवार समाज लोगों ने भाग लिया । समारोह का आयोजन छोटी बच्चियों के स्वागत गीत से किया गया । समाज के जनप्रतिनिधियों को इस मंच के माध्यम से सम्मानित किया गया । मिलन समारोह में श्री अवधेश कुमार मुख्य अभियंता सीपीडब्ल्यूडी के द्वारा समाज के लोगों को शिक्षा पर विशेष बल देकर समाज के लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने को कहा एवं सामाजिक की विकृतियों को मिटाने पर बल दिया । इस मिलन समारोह में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिनमें शुभकामनी एवं रिंकू कुमारी अभी अपने विचारों को रखें। कार्यक्रम में भोला प्रसाद मंडल सीनियर मैनेजर, विकास कुमार सिंह , विशाल कुमार , रोहित कुमार , कुलदीप प्रसाद , रामलोचन मंडल , उमाकांत दास , महादेव मंडल , इंजीनियर प्रिंस कुमार , पिंटू मंडल ,कन्हाई प्रसाद सिंह ,डॉक्टर योगेंद्र प्रसाद मंडल ,श्रीधर प्रसाद , योगेंद्र प्रसाद सिंह ,संजीत कुमार अनिल कुमार सिंह, कुंदन कुमार , पंकज कुमार , अंबिका प्रसाद मंडल , शशि मंडल , सुरेंद्र प्रसाद मंडल , लालू प्रसाद सिंह , समाज के विकास के लिए समाज को संगठित होकर शिक्षा पर विशेष बल देने की बात की । पूर्व मुखिया निशिकांत मंडल ने बिहार में आदिवासियों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से आदिवासी समाज के आरक्षण के मुद्दे पर समाज के सामने बात रखा साथ हीं समाज को संगठित होने के लिए युवा वर्गों को आगे आने के लिए आह्वान किया । संजीत कुमार के माध्यम से खेलकूद में आगे बढ़ने बाली बच्ची काजल कुमारी और अनु कुमारी जो राज्य स्तर पर कुश्ती खेलती है उनको आर्थिक मदद के लिए प्रति महीना ₹500 छात्रवृत्ति देने की बात हुई । प्रोग्रेसिव खरवार संगठन समाज के लोगों ने कहा की समाज के लोगों को हर तरह से विकास करने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे एवं समाज के होनहार बच्चों को आर्थिक मदद कर आगे बढ़ाने का काम करेंगे।