पीरपैंती में सड़क दुर्घटना में चार बाइक सवार घायल,दो की गंभीर हालत देखते हुए भागलपुर रेफर किया गया








रिपोर्टर-अहद मदनी
संपादन ~ चुन्नू सिंह
पीरपैंती, भागलपुर
पीरपैंती थाना के मजरोही पुल से प्रखंड मुख्यालय और संदरपुर की ओर जानेवाली सड़क पर आज गुरुवार की रात करीब 8.30 बजे रात्रि सड़क दुर्घटना होने से चार लोग बुरी तरह घायल हो गये । वे लोग शेरमारी बाजार से भोज खा कर घर वापस सुंदरपुर अपने मित्र के यहां से आ रहे थे। इस बीच बघुआ टोला पुल के पास भैंसों को बचाने के क्रम में इनलोगों की बाइक पुल में गिर पड़ी। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को टैम्पू से रेफरल अस्पताल पहुंचाया । घायलों में घोघा निवासी मो० फारूक के पुत्र मो० मुर्तजा (25 वर्ष) , सुंदरपुर निवासी गोपाल पासवान का पुत्र कंगन कुमार(22 वर्ष ) , घोघा निवासी मो० अनवर का पुत्र मो तालिब (22 वर्ष ) और नौवा टोली निवासी अर्जुन दास का पुत्र नीतीश कुमार(20 वर्ष) शामिल हैं । मुर्तजा व कंगन की गम्भीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया गया है। इस बीच नगर पंचायत के उम्मीदवारों ने भी खूब जम कर घायलों का उपचार करने में और घायल को भागलपुर रेफर कराने में बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया।