
रिपोर्ट — चुन्नु सिंह
भागलपुर : 27 जुलाई 2025
वेब पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन “वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया” की भागलपुर इकाई के लिए “श्यामानंद सिंह को जिला अध्यक्ष” बनाए जाने के उपलक्ष्य में एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिले के कई प्रख्यात सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक हस्तियों की उपस्थिति रही।
डॉ. प्रीति शेखर (मीडिया पैनलिस्ट, भाजपा बिहार), राजीव कांत मिश्रा (बुद्धिजीवी), राकेश रंजन केसरी (संयोजक, नागरिक विकास समिति) और प्रिया सोनी (निदेशक, मां आनंदी संस्थान) ने श्यामानंद सिंह को बुके भेंट कर शुभकामनाएं दीं। सभी अतिथियों ने उन्हें संगठन के नए दायित्व के लिए बधाई दी और उनके नेतृत्व में वेब पत्रकारिता के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में डिजिटल मीडिया का विस्तार तेज़ी से हो रहा है और ऐसे दौर में एक मजबूत संगठनात्मक नेतृत्व की ज़रूरत होती है। श्यामानंद सिंह जैसे कर्मठ और विचारशील व्यक्ति के ज़िम्मेदारी संभालने से निश्चित ही संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम में भागलपुर के पत्रकारों सहित युवा लेखकों और मीडिया छात्रों ने भी शिरकत की। सभी ने मिलकर संगठन की मजबूती और नैतिक पत्रकारिता के विकास के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया।