
रिपोर्ट ~ चुन्नु सिंह
भागलपुर, 25 जुलाई
वेब पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन “वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया” (WJAI) की भागलपुर इकाई का भव्य गठन शुक्रवार को किया गया। इस मौके पर VOICE OF BIHAR के वरिष्ठ पत्रकार श्यामानंद सिंह को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष चुना गया। गठन की यह महत्वपूर्ण बैठक भागलपुर के V गार्डन मैरिज हॉल में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय कुमार सिन्हा ने की, जबकि संचालन पूर्व राष्ट्रीय सदस्य कुमार आदित्य ने किया।
बैठक में भागलपुर के प्रमुख वेब पत्रकारों की सक्रिय भागीदारी रही और कुल 11 पत्रकारों ने सदस्यता लेकर संगठन को नई मजबूती दी।
इस अवसर पर चर्चित वेबपोर्टल Apna Bihar Jharkhand.com को भी संगठन की औपचारिक सदस्यता प्रदान की गई।
संगठन की सदस्यता लेने वाले पत्रकारों में VOICE OF BIHAR से श्यामानंद सिंह , संजय कुमार , सुमित कुमार , शाकिब रईस , SILK TV से आलोक कुमार झा ,विकास कुमार शर्मा , धीरज शर्मा , विवेक कुमार , Apna Bihar Jharkhand से रजनीश कुमार , सिनटू कुमार और राकेश रंजन शामिल थे ।
जिला अध्यक्ष बनने के बाद श्यामानंद सिंह ने संगठन के उद्देश्यों के प्रति निष्ठा जताई और कहा कि वे जिले में वेब पत्रकारिता को एक नई पहचान देंगे। उन्होंने कहा कि “यह सिर्फ जिम्मेदारी नहीं, बल्कि पत्रकारिता की सेवा का संकल्प है। हम वेब पत्रकारों को एकजुट कर उनके अधिकारों और गरिमा की रक्षा करेंगे।” श्यामानंद सिंह ने कहा कि “वेब पत्रकारों की एकजुटता अब संगठित आंदोलन में बदलेगी” ।
श्यामानंद ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल के प्रति आभार जताया और कहा कि “उनके नेतृत्व में देशभर के वेब पत्रकारों को एक सशक्त मंच मिला है। पत्रकारों की आवाज अब संगठित होकर नीतिगत स्तर तक पहुंचेगी।”
बैठक संगठन के विस्तार और आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा के साथ सम्पन्न हुआ। उपस्थित पत्रकारों ने इसे वेब पत्रकारिता के लिए एक “ऐतिहासिक कदम” बताया। जिले के वेब मीडिया से जुड़े तमाम पत्रकारों ने श्यामानंद सिंह को बधाई दिया है। उपस्थित पत्रकारों में संगठन को लेकर नई जोश का संचार देखा जा रहा है। सभी वेब पत्रकारों ने मिलजुल कर संगठन का विस्तार और संगठन के मजबूती हेतु पूरा समर्थन देने की घोषणा की ।