प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया पीरपैंती रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, मिला “अमृत स्टेशन” का दर्जा
बिहार के भागलपुर जिले को मिली बड़ी सौगात, स्टेशन को मिली आधुनिक सुविधाएं

रिपोर्ट ~ चुन्नु सिंह
पीरपैंती (भागलपुर), 22 मई 2025: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बिहार के पीरपैंती रेलवे स्टेशन को देश के 103 पुनर्विकसित स्टेशनों की सूची में शामिल करते हुए उसका वर्चुअल उद्घाटन किया।

मालदा मंडल से दो स्टेशन शामिल: पीरपैंती और राजमहल
पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के अंतर्गत आने वाले पीरपैंती (बिहार) और राजमहल (झारखंड) रेलवे स्टेशनों को “अमृत स्टेशन” के रूप में पुनर्विकसित किया गया है। पीरपैंती स्टेशन के विकास पर 18.93 करोड़ की लागत से किया गया है, जिनमें यात्रियों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं जोड़ी गई हैं।
पीरपैंती स्टेशन: परंपरा और आधुनिकता का संगम
एनएसजी-5 श्रेणी के अंतर्गत आने वाले पीरपैंती स्टेशन को स्थानीय कला, संस्कृति और आधुनिक तकनीकों के समन्वय से तैयार किया गया है। प्रमुख सुविधाओं में शामिल हैं:
- अत्याधुनिक स्टेशन भवन और आकर्षक फसाड
- प्रथम व द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय
- डिजर्व व एग्जीक्यूटिव लाउंज, महिला प्रतीक्षालय
- दिव्यांगजन अनुकूल अवसंरचना
- विशाल कोनकोर्स एरिया
- इनडोर व आउटडोर वीडियो वॉल
- स्पष्ट दिशा-निर्देशक संकेतक
- सुसंगठित सर्कुलेटिंग एरिया
स्थानीय स्तर पर हुआ उद्घाटन समारोह
पीरपैंती रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पीरपैंती विधायक एवं कहलगांव विधायक श्री पवन कुमार यादव,
DRM मालदा श्री मनीष कुमार गुप्ता, Sr. DOM श्री अमरेन्द्र कुमार मौर्य, Sr. DCM मिस अंजन, Sr. DSO श्री बी.बी.पी. कुशवाहा, Sr. DEE/OP श्री राज बहादुर चौहान, Sr. DME/C&W श्री रत्नेश कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी/भागलपुर श्री प्रवीण कुमार, भागलपुर TI श्री बृजभूषण तिवारी सहित मंडल एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी
समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, राजनीतिक कार्यकर्ता और सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए। इनमें प्रमुख रूप से:
- पूर्व विधायक रामबिलास पासवान
- जिला परिषद उपाध्यक्ष पप्पू यादव
- बिहार प्रदेश मुखिया संघ के वरीय उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि झुंपा सिंह
- पीरपैंती प्रखंड प्रमुख रश्मि कुमारी
- पीरपैंती भाजपा अध्यक्ष हरेराम शर्मा, जदयू अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, राजद अध्यक्ष रणजीत साह
- पूर्व भाजपा अध्यक्ष मुन्ना सिंह, जिला परिषद सदस्य परवेज आलम, जनसुराज के जिलाध्यक्ष अरविंद साह
- मनीष दास (भाजपा संभावित प्रत्याशी), मुरारी पासवान (भाजपा संभावित प्रत्याशी) , अभिमन्यु राम( भाजपा संभावित प्रत्याशी) , पंकज सिंह, राकेश सिंह राठौर, घनश्याम दास, सीतांशु मंडल, मुकेश गोस्वामी, दीप्तेंद्र वर्णवाल, दिलीप मिश्रा, विजय राय, पंकज शाह, ऋषिकेश सिंह, डॉ. रणजीत सिंह (प्राचार्य, राजमहल मॉडल कॉलेज), मुंतशिर आलम आदि शामिल थे।
छात्रों ने पेश की देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों और स्काउट-गाइड्स ने देशभक्ति गीतों, नृत्यों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से माहौल को जीवंत कर दिया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अपने संबोधन से मालदा रेल मंडल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता और कहलगांव विधायक पवन यादव ने खूब तालियां बटोरी और लोगों का दिल जीत लिया ।
इसके पूर्व डीआरएम ने विधायक गणों का बुके देकर स्वागत किया और विधायकों ने भी डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता का बुके देकर स्वागत किया ।
डीआरएम ने उपस्थित आगंतुकों का स्वागत किया और लोगों को संबोधित कर अमृत भारत स्टेशन की महत्ता पर भी चर्चा किया । कार्यक्रम स्थल खचाखच भरा हुआ था और लोगों का उत्साह देखते ही बनता था ।
कुल मिलाकर पीरपैंती मैं आयोजित कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा । आम लोगों ने इसके लिए मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता और उनके टीम को बहुत-बहुत बधाई और धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है।