झारखण्डराज्यलाइफस्टाइलशिक्षा

विश्व कला दिवस 2025 : साहिबगंज में कला और कलाकारों का उत्सव, बाल कलाकारों ने बिखेरा रंग

चुन्नु सिंह 

साहिबगंज : 15 अप्रैल 2025

विश्व कला दिवस 2025 का भव्य आयोजन साहिबगंज में आद्य डांस एकेडमी की ओर से हर्षोल्लास और सांस्कृतिक धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा नटराज प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर की गई, जिससे कला के प्रति सम्मान का भाव झलका।

कार्यक्रम में बाल कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। क्लासिकल, रोबोटिंग, जुबां हिप-हॉप, कंटेम्परेरी और फिल्मी धुनों पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। हर प्रस्तुति दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराही गई।

डायरेक्टर सूरज कुमार के निर्देशन में आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित अतिथियों में डॉ. रणजीत कुमार सिंह, डॉ. नसीम अंसारी, श्याम विश्वकर्मा, स्कल्पचर आर्टिस्ट जीतू जयवर्धन उरांव, प्रो. सुबोध कुमार झा, डॉ. स्नेह लता और मणिकांत कुमार शामिल थे।

डांस प्रशिक्षक प्रियंका कुमारी और बबलू कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु बच्चों ने नृत्य की बारीकियों को शानदार ढंग से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि हर बच्चे में कोई न कोई कला छिपी होती है, जरूरत है उसे पहचानने और सही मार्गदर्शन देने की। माता-पिता और अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों की कलात्मक अभिरुचियों को समझें और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर दें। कला केवल अभिव्यक्ति का माध्यम ही नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और रोजगार का सशक्त जरिया भी बन सकती है।

कार्यक्रम का उद्देश्य कला और कलाकारों को मंच प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाना और नई पीढ़ी को संस्कृति और रचनात्मकता से जोड़ना रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button