
चुन्नु सिंह
भागलपुर : 05.03.2025
भागलपुर जिले के ईसीपुर थाना के कमलचक गांव में 4 फरवरी 2025 को हुई हत्या हाथ में पिस्टल लेकर फोटो ~ वीडियो बनाने के दौरान अचानक गोली चल जाने से हों गई थी । इस बात की खुलासा गिरफ्तार आरोपी विवेक रविदास ने किया है। मृतक नीतीश रविदास और आरोपी विवेक रविदास आपस में फुफेरे ~ ममेरे भाई लगते हैं । घटना 04 फरवरी के दिन कमलचक के पास बदला टीकर का ग्रामीण मुन्ना यादव पिस्टल लेकर नीतीश रविदास के घर पहुंचा था । वहां सभी मिलकर किसी बड़े घटना को अंजाम देने की चर्चा के साथ पिस्टल के साथ फोटो वीडियो बना रहे थे ताकि रील्स बना कर अपनी भौकाल स्थापित कर सकें । इसी दौरान विवेक के हाथ से पिस्टल से गोली चल गई और नीतीश रविदास वहीं ढेर हो गया । घटना के तुरंत बाद पुलिस ने बदला टीकर के मुन्ना यादव को गिरफ्तार कर लिया था और उसकी निशानदेही पर पिस्टल का खोखा बरामद कर लिया है। पिस्टल अभी तक बरामद नहीं हो सकी है। इस घटना के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू अर्जुन प्रसाद गुप्ता ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फेंस कर विस्तृत जानकारी दी। इस कांड के अनुसंधान में इसीपुर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार , दारोगा परमेश्वर साहनी ( DIU टीम भागलपुर ) , जमादार विकास कुमार और सिपाही अभिमन्यु सिंह का अहम योगदान रहा ।
को