बिहारराजनीतिराज्य

चंपानगर, भागलपुर: जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नवमनोनीत पदाधिकारियों को मिला मनोनयन-पत्र

पीएम मोदी और सीएम नीतीश के आगमन की तैयारियों पर चर्चा

चुन्नु सिंह

भागलपुर, 18 फरवरी 2025

चंपानगर, भागलपुर में जनता दल यूनाइटेड (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) के तत्वावधान में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नवमनोनीत पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को मनोनयन-पत्र वितरित किए गए। साथ ही, आगामी दिनों में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के भागलपुर आगमन की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) हाजी मेराज उद्दीन ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जदयू जिलाध्यक्ष श्री विपिन बिहारी सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों को मोदी जी और नीतीश जी के आगमन को लेकर निमंत्रण-पत्र वितरित किए और अधिक से अधिक संख्या में सभा स्थल पर पहुंचने का आह्वान किया।

नीतीश सरकार के सुशासन पर जोर

इस मौके पर जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने कहा कि पहले की सरकारों में समाज में भय और दहशत का माहौल था, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में शांति और सुशासन कायम हुआ है। उन्होंने कहा, “नीतीश जी की सरकार में अब तक कोई दंगा नहीं हुआ और न ही किसी तरह का सांप्रदायिक विवाद देखने को मिला है। अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए नीतीश जी लगातार कार्य कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।”

कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख नेता और पदाधिकारी

इस अवसर पर महानगर जिलाध्यक्षा (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) यास्मीन अंसारी, जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र तोमर, बीबी नूरी खानम, बीबी तहसीन, डॉ. मो. मोजम्मिल रजा समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

नवमनोनीत पदाधिकारीगण:

जिला उपाध्यक्ष: मासूम हैदर, वसीम खान, सिकंदर, साबिर खान

महासचिव: सैयद अरशद अली

सचिव: असद जिया खान, इरशाद

प्रखंड अध्यक्ष: फजिर अंसारी (कहलगांव) , हाकिम (पीरपैंती) , मुमताज (सन्हौला) ,नोमान (शाहकुंड) इसके अलावा, मु. जसीम और मु. शाहिद अंसारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

यह कार्यक्रम जदयू के संगठनात्मक मजबूती और आगामी सभा की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण साबित हुआ। नेताओं ने जनता से भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button