बिहारराजनीतिराज्य

भागलपुर में कृषि मंत्री मंगल पांडेय एवं प्रभारी मंत्री संतोष कुमार का भव्य स्वागत

भागलपुर में कृषि मंत्री मंगल पांडेय एवं प्रभार मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों पर हुई चर्चा

चुन्नु सिंह 

भागलपुर, 19 फरवरी

बिहार सरकार के कृषि एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और श्रम संसाधन एवं भागलपुर जिला प्रभारी मंत्री संतोष कुमार का सोमवार को भागलपुर जिला अतिथि गृह में भव्य स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में तिलकामांझी मंडल अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा ने उन्हें अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

इसके उपरांत, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके तेल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा

बैठक के दौरान कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार में सक्रिय रूप से जुटने का आह्वान किया और शहर को झंडा-पोस्टरों से भव्य रूप से सजाने का सुझाव दिया।

मंत्री ने विशेष रूप से इस कार्यक्रम के लिए तोरण द्वार फल, फूल और सब्जियों से बनाने की बात कही, क्योंकि यह कार्यक्रम किसानों के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री देशभर के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19 वीं किस्त का भुगतान करेंगे।

भागलपुर जिला प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि यह ऐतिहासिक अवसर भागलपुर के लिए गर्व की बात है। उन्होंने भागलपुर की जनता से प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारियों में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

बैठक में कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित

बैठक में भागलपुर सांसद अजय मंडल, विधान परिषद सदस्य डॉ. एन. के. यादव, दरभंगा विधायक संजय सरावगी, प्रदेश महामंत्री ललन मंडल, एनडीए गठबंधन के सभी जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय, नभय चौधरी, अभय बर्मन, योगेश पांडेय, पवन मिश्रा, प्रीति शेखर, इंदु भूषण झा, रोशन सिंह, अंजना प्रकाश, सतीश कुमार उर्फ कन्हैया झा, पंकज सिंह, आलोक सिंह बंटू, सुमन भारती, प्रतीक आनंद, दिलीप मिश्रा, राम नाथ पासवान, मामून रशीद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button