
चुन्नु सिंह
साहिबगंज /भागलपुर:07 फरवरी 2025
झारखंड के साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के नयानगर निवासी मो. मुजफ्फर अंसारी (25 वर्ष), पिता मुर्शीद अंसारी, का शव शुक्रवार, 7 फरवरी 2025 को भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र स्थित कीर्तनियां पोखर से बरामद किया गया।
शव देखकर प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी मौत डूबने से हुई है, लेकिन परिजनों ने इसे हत्या कर शव को पोखर में फेंके जाने की आशंका जताई है।
परिजनों के अनुसार, मुजफ्फर अंसारी बुधवार से घर से लापता था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिलने पर घरवालों ने मिर्जाचौकी थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम (एसएफएल) भी जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। अधिक जानकारी के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।