चुन्नु सिंह
राजमहल (साहिबगंज)
सोमवार को साहिबगंज जिले के राजमहल मॉडल कॉलेज राजमहल में इंडियन बैंक की ओर से कॉलेज में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला कॉलेज के सेमिनार हॉल में आयोजित की गई थी जहां कॉलेज के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया । कार्यशाला में इंडियन बैंक साहिबगंज के शाखा प्रबंधक विश्वंभर झा ने कॉलेज में जमा होने वाले विभिन्न प्रकार के शुल्क के डिजिटल माध्यम से जमा करने के बारे में विस्तार से बताया । प्राचार्य डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह ने कहा की अब बिना समय गंवाए छात्र छात्राएं डिजिटल माध्यम से अपनी अपनी विभिन्न प्रकार की शुल्क घर बैठे यूपीआई और क्यूआर कोड के माध्यम से जमा कर पाएंगी । प्राचार्य ने कॉलेज में एंटी रैगिंग को लेकर भी छात्र छात्राओं को जानकारी दी और कहा की ये कॉलेज एंटी रैगिंग फ्री है । उन्होंने कहा की यहां किसी भी प्रकार की रैगिंग अथवा किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी । इस अवसर पर धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर भी चर्चा हुई । इस अवसर पर कॉलेज कर्मी मोहन सिंह, सुमित कुमार साह , कर्मों महतो ,प्रकाश महतो , बबलू हेमब्रॉम आदि कई अन्य उपस्थित थे ।