साहिबगंज में “आरोग्य भारती” ने एकीकृत स्वास्थ्य प्रणाली पर चर्चात्मक बैठक का आयोजन किया
एलोपैथ ,आयुर्वेद , होम्योपैथ एवम् फिजियो थेरेपी के विशेषता पर हुई गहन चर्चा
साहिबगंज (झारखण्ड)
9 जून मंगलवार को साहिबगंज में आरोग्य भारती के तरफ से एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक विद्या भारती विद्यालय , जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर साहिबगंज में हुवा । बैठक को संबोधित करते हुए आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव , सलाहकार आयुष मंत्रालय ,भारत सरकार एवम् राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ झारखंड के पूर्व प्रांत प्रचारक डॉक्टर अशोक वार्नेय ने आरोग्य भारती के कार्यों को विस्तार से बताया ।
डॉक्टर अशोक ने कहा की आरोग्य भारती सभी प्रकार के चिकत्सा एवम् स्वास्थ्य के क्षेत्र रुचि रखने वाले व्यक्तियों एक स्वयं सेवी संगठन है जो भारतीय जीवन मूल्यों आधार मानकर स्वास्थ्य क्षेत्र में सेवाभावी व्यक्तियों को संगठित कर स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में प्रयासरत है । उन्होंने कार्यकर्ता विकास के क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को जीवन पद्धति अनुशासन एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव को परिभाषित किया । बैठक के उपरांत बैठक में आए सभी सदस्यों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर वृक्ष को संरक्षित करने की बात कही।
बैठक में एकीकृत स्वास्थ्य प्रणाली पर चर्चात्मक हुई जिसमे एलोपैथ , आयुर्वेद , होम्योपैथ एवं फिजियोथेरेपी के विशेषता के संबंध में चर्चा की गई । बैठक के दौरान डॉ अशोक और जयप्रकाश नारायण को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
बैठक में जमुना दास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु मंदिर की सचिव एवं साहिबगंज महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर मृदुला सिन्हा , पूर्व जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह , राजमहल मॉडल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह , प्रोफेसर पारसनाथ राय , जवाहर नवोदय विद्यालय साहिबगंज के प्राचार्य डॉक्टर आरके सिंह , डॉक्टर सुमित सिंह , प्रभात कुमार सिंह , प्रोफेसर कमल कुमार महावर , तारक सिंह , सुधीर श्रीवास्तव , राजीव कुमार , राकेश कुमार , रामदेव राम , अनिरुद्ध प्रभास , पूर्व कृषि पदाधिकारी भवेश ठाकुर एवं श्यामा प्रसाद बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में से थे । बैठक का संचालन आचार्य अमित कुमार ने किया ।