
चुन्नु सिंह
साहिबगंज, 26 जनवरी 2025
देशभर में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर साहिबगंज नगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिषद के अस्थायी कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अभाविप झारखंड प्रांत की प्रदेश सह मंत्री सुश्री सुनिधि कुमारी और साहिबगंज विभाग प्रचारक श्री अजय उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद राष्ट्रभक्ति गीतों ने पूरे माहौल को देशप्रेम और जोश से भर दिया। उपस्थित सभी सदस्यों ने संविधान की रक्षा, समाज सेवा, और राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि सुश्री सुनिधि कुमारी जी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, “गणतंत्र दिवस केवल उत्सव नहीं, यह हमारे संविधान की ताकत और स्वतंत्रता का प्रतीक है। आज का दिन हमें अपने कर्तव्यों और अधिकारों का स्मरण कराता है। विद्यार्थी परिषद युवाओं को राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करती रही है।” उन्होंने शिक्षा, सेवा, और खेल के माध्यम से देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की बात कही।
श्री अजय जी ने अपने संबोधन में कहा, “गणतंत्र दिवस न केवल हमें अपने अधिकारों का महत्व समझाता है, बल्कि हमें यह भी याद दिलाता है कि एक जिम्मेदार नागरिक बनकर हम देश को विश्वगुरु बना सकते हैं।”
कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष प्रो. चंद्रशेखर प्रमाणिक, नगर मंत्री श्री अविनाश साह, और जिला संघचालक श्री नीतेश ने भी अपने विचार रखे।
प्रो. चंद्रशेखर प्रमाणिक ने कहा, “आज का दिन हमें अपने संविधान के आदर्शों को आत्मसात करने और समाज के प्रति अपने दायित्वों को निभाने की प्रेरणा देता है।”
श्री अविनाश साह ने कहा, “हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के कारण आज हम एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में खड़े हैं। हमारा कर्तव्य है कि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलें।”
श्री नीतेश ने भारतीय संविधान को विश्व का सबसे बड़ा और सर्वश्रेष्ठ बताते हुए कहा, “यह हमें समानता, एकता, और लोकतंत्र के मूल्यों पर चलने की प्रेरणा देता है।”
इस आयोजन में साहिबगंज नगर के गणमान्य कार्यकर्ता और युवा उपस्थित रहे, जिनमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री चंदन गुप्ता, प्रदेश सोशल मीडिया सह संयोजक इंद्रजीत साह, पूर्व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य दीपक कुमार, पूर्व कॉलेज मंत्री चंदन कुमार, जिला कार्यालय मंत्री अंकुश कुमार, नगर सह मंत्री निधि सिंह, कॉलेज मंत्री नयाशा भारती, और कई अन्य सदस्य जैसे अदिति, मुस्कान, परितोष, हर्ष, साकेत, आनंद, और विशाल प्रमुख रूप से शामिल रहे।
कार्यक्रम का समापन देशभक्ति के नारों और राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ हुआ। एबीवीपी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल युवाओं में देशप्रेम की भावना जागृत करने का प्रयास था, बल्कि समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी का बोध कराने की एक प्रेरणादायक पहल भी थी।
अभाविप साहिबगंज का यह आयोजन निश्चित रूप से युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करेगा।