होम
75वीं स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पीरपैंती के शादीपुर खेल मैदान पर महाबीर कबड्डी कल्ब के द्वारा बालिका प्रतियोगिता का आयोजन
पीरपैंती (भागलपुर ) रिपोर्ट ~ अहद मदनी
75वी स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शादीपुर के महाबीर कबड्डी कल्ब के द्वारा बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय सिमानपुर और शादीपुर के बीच कबड्डी खेला गया । इस प्रतियोगिता में शादीपुर के टीम ने 3/0 से प्रतियोगिता पर विजय प्राप्त कर अपने गावँ का नाम रोशन किया । इस मौके पर गोपाल कुमार सिन्हा पूर्व प्रदेश सचिव जद(यू) ,अखिलेश कुमार सिन्हा, ई० प्रणव प्रियदर्शी जिला सचिव तकनीकी प्रकोष्ट जद(यू), गौरव कुमार, ई० सुमित कुमार,सुमेश कुमार ,रोहित सिन्हा, प्रेम कुमार,कल्लू सिन्हा, एवं कई कार्यकर्ता मौजूद थे

