बिहार

28.33 करोड़ की लागत से बनेगी मेहरपुर-प्यालापुर -दादर- गौरीपुर की 17 किलोमीटर की सड़क

ग्रामीण कार्य विभाग (RWD) बनाएगी सड़क, सांसद अजय मंडल ने की है जबरदस्त मेहनत

चुन्नू सिंह,भागलपुर । बिहार- झारखंड के सीमा को जोड़ने वाली एक और नई सड़क की सौगात भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड को मिली है। इसकी राशि भी मंजूर हो गई है। अब निविदा (टेंडर) निकालने की तैयारी हो रही है । खबर की जानकारी मिलते ही जिले के लोगों में खुशी की लहर व्याप्त है। इस सड़क की निर्माण की वर्षों से मांग हो रही थी। कई बार प्राक्कलन (एस्टीमेट) बनाकर विभाग भेजी भी गई, परंतु भारी भरकम प्राक्कलन (एस्टीमेट) को देख विभाग ने कई बार फाइल लौटा दी थी, और पुनः एस्टीमेट बनाने का आदेश दिया था। परंतु सड़क पर बड़े वाहनों का दबाव देखकर भागलपुर के ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियरों ने हाथ खड़े कर दिए और उससे कम एस्टीमेट की सड़क बनाने पर सड़क के जल्द टूटने की जिम्मेवारी लेने से इंकार कर दिया ।

इस सड़क को बनवाने के लिए स्थानीय सांसद अजय मंडल ने अपनी सरकार में पथ निर्माण मंत्री से कई बार मिलकर क्षेत्र की कठिनाइयों को समझाया और पार्टी स्तर से दबाव भी बनवाया। टेलीफोन पर भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने बताया कि क्षेत्र के लोगों का दबाव और मेहनत काफी दिनों के बाद रंग लाया है। इस सड़क की अब टेंडर होगी और सड़क बन जाने के बाद इस पर एक सीमा तक के बड़े भारी वाहन भी चल सकेंगे। सड़क के बन जाने से बिहार झारखंड सीमा पर नो एंट्री की समस्या से जूझ रहे ट्रैक्टर , छः चक्के , दस चक्के , एवम् बारह चक्के तक के वाहनों को सुविधा होगी एवम वे निर्बाध रूप से बिना समय गवाएं झारखंड आ जा सकेंगे।


उन्होंने कहा की इससे छोटे मंझोले लोगो की रोजी रोजगार भी बढ़ेगी । सांसद ने कहा कि इससे छोटे वाहनों से अपनी जीविका चलाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी। सवा सत्रह किलोमीटर की सड़क करीब 28.39 करोड़ की राशि से बनेगी । एक किलोमीटर की सड़क पर लागत करीब एक करोड़ चौंसठ लाख से बनेगी । इस सड़क के निर्माण का रास्ता साफ होने से क्षेत्र के लोगों ने सांसद अजय मंडल का आभार प्रकट किया है और साधुवाद दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button