चुन्नू सिंह,भागलपुर । 21 जून को भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के बाखरपुर ओपी अंतर्गत बाखरपुर के दखली टोला “बिहार राज्य जनजाति आयोग” के अध्यक्ष शंभू कुमार सुमन बलात्कार पीड़िता और उसके परिवार से मिलने आ रहे हैं। इसको लेकर अनुसूचित जनजाति वर्ग के खरवार समाज अपने समाज को जागरूक करने और मामला को जनजाति आयोग के अध्यक्ष के सामने जोरदार तरीके से रखने और स्पीडी ट्रायल चला कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग रखने की तैयारी में है।
ज्ञात रहे की दिनांक।10.06.2023 को एक नाबालिग लड़की की वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला प्रकाश में आया था। वीडियो में लड़की से दुष्कर्म का प्रयास करते हुए तीन लड़कों का चेहरा दिख रहा था । चौथा लड़का वीडियो बना रहा था । 10 जून को वीडियो के आधार पर और लड़की से पूछताछ के बाद आरोपियों की पहचान बाखरपुर के राजकुमार मिश्रा उर्फ राजा पंडित, नयन कुमार सिंह और विशाल यादव उर्फ भोलू यादव के रूप में हुई है। वीडियो बनाने वाले लड़के की पहचान अब तक उजागर नहीं हो पाई है । हालांकि यह घृणित मामला 4 जून 2023 की बताई जाती है जब लड़की खेत जा रही थी । बलात्कार कर वीडियो मक्के के खेत के बीच बनाई गई है।
आरोप है कि यह मामला बाखरपुर ओपी के संज्ञान में आई थी परंतु मामला को ले दे कर रफा दफा करने का आरोप लगा था। वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर आनंद कुमार के संज्ञान में मामला आने के बाद मामला की जांच कहलगांव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवानंद सिंह और प्रशिक्षु आईपीएस अपराजित लोहान से कराई गई। वीडियो की सत्यता और लड़की की पहचान के बाद बाखरपुर ओपी प्रभारी और एक पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर ने निलंबित कर दिया गया है । ताज्जुब की बात ये है की पीड़िता की हाल चाल लेने कि जहमत अब तक भागलपुर के किसी भी राजनीतिक दल के बड़े नेता ने नहीं उठाई है। सोशल मीडिया पर जाति के झंडाबरदार भी अभी विलुप्त हो गए हैं। कैंडल गैंग भी कही दिख नहीं रही है। अब 21 जून को जनजाति आयोग के अध्यक्ष के बाखरपुर पधारने के बाद लगता है कि मामला तूल पकड़ेगा ।