ब्रांडेड व रजिस्टर्ड मार्का निमकी बनाने की जालसाज फैक्ट्री का भंडाफोड़

करीब 15 लाख की ब्रांड से मिलता जुलता नकली निमकी, दो मशीन व भारी मात्रा में नकली रैपर जब्त
पटना। अगर आप नमकीन मिक्चर खाने के शौकीन है तो सतर्क हो जाइए। इन दिनों बाजारों में नामी कंपनी के नाम पर जालसाज नकली प्रोडक्ट को बेच रहे हैं जो आपके सेहत के साथ खिलवाड़ हो सकता है। मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना के जलकद्दर बाग इलाके का है। जहां एक मकान में ब्रांडेड और रजिस्टर्ड मार्का विनय निमकी के नाम से मिलता जुलता नाम विनया जी की निमकी नामक निमकी बनाने की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। मामले की जानकारी कंपनी के मालिक को मिली तो उसने ब्रांड की नकली निमकी बनाने वाले व्यक्ति को समझाकर ऐसा करने से मना किया। इसके बाबजूद जालसाज नहीं माना। तब राजस्व नुकसान देखते हुए कंपनी के मालिक सह मारूफगंज व्यवसायी विनय कुमार गुप्ता ने जालसाज मुकुल कुमार गुप्ता के विरुद्ध मालसलामी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया। मामला दर्ज होते ही कंपनी के अधिवक्ता रितेश चतुर्वेदी ने निमकी बनाने वाली फर्जी कंपनी में पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक मकान में छापेमारी की। जहां से भारी मात्रा में तैयार नकली निमकी बरामद किया गया। साथ ही निमकी के रैपर बनाने वाली दो मशीने और भारी मात्रा में रैपर भी जब्त किया गया है। अधिवक्ता ने बताया कि बरामद निमकी का अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये है। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी मुकुल कुमार गुप्ता फरार हो गए। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि नकली माल को जब्त कर लिया गया है। पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत मिली है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।