
पीरपैंती का युवक बंगलुरु जाते वक्त भद्रक रेलवे स्टेशन से लापता… आरोप रेलवे स्कॉट पुलिस वालों पर ट्रेन से उतारने का
पीरपैंती ( भागलपुर )
भागलपुर जिले के पीरपैंती के इशीपुर~बाराहाट थाने के कमलचक गांव का एक 34 वर्षीय युवक सरवन कुमार यादव पीरपैंती से बेंगलुरु जाने के क्रम में उड़ीसा के भद्रक रेलवे स्टेशन से लापता हो गया है । लापता सरवन यादव के भाई चुनचुन यादव का आरोप है कि उसके भाई सरवन यादव 8 (आठ) जनवरी को पीरपैंती से हावड़ा स्टेशन पहुंचे थे । फिर हावड़ा से यशवंतपुर ट्रेन में 9 (नौ) जनवरी की रात्रि को चढ़े थे , इसी बीच भद्रक रेलवे स्टेशन जो उड़ीसा राज्य में पड़ती है वहां उन्हें रात्रि में रेल स्कॉर्ट पुलिस के द्वारा उतार लिया गया था । चुनचुन यादव का आरोप है कि उस दिन के बाद से आज तक उनके भाई का कोई अता पता नहीं चला है । चुनचुन यादव बिहार बंगाल और उड़ीसा के संबंधित तमाम छोटे से बड़े पुलिस पदाधिकारियों से मुलाकात की , परंतु मदद कर उनके भाई को ढूंढना तो दूर उनके आवेदन को भी किसी भी राज्य के पुलिस ने लेना उचित नहीं समझा है । सभी ने एक-दूसरे के यहां टालमटोल कर चुनचुन यादव को टरकाते रहे । चुनचुन यादव अभी भी परेशान होकर मारे मारे फिर रहे हैं और अपने कलेजे के टुकड़े भाई को ढूंढने के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं Khullam khulla Khabar
More Stories
जिला नवगछिया आदर्श थाना के दारोगा को अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर लूटा
मुंगेर के धरहरा में कांबिंग ऑपरेशन से बौखलाए नक्सलियों ने एक किसान को मौत के घाट उतारा
बेगूसराय में सामुहिक दुष्कर्म की शिकार दो बच्चियों से मुलाकात के बाद एपवा ने की अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग