November 2022
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
March 27, 2023 9:58 am
March 27, 2023

Khullamkhullakhabar

Khullamkhullakhabar

एम० यू० सी० सी० संस्थान में आज यू० पी० एस० सी०, बी० पी० एस० सी०, एस० एस० सी० प्रारंभिक परीक्षा पर आधारित इंट्रेस परीक्षा का आयोजन

रिपोर्ट ~ के ०पी० चौहान

संपादन~ चुन्नु सिंह

बाँका… एम यू सी सी संस्थान के प्रांगण में आज यूपीएससी, बीपीएससी ,एसएससी प्रारंभिक परीक्षा पर आधारित जांच परीक्षा का आयोजन बिहार सिविल सर्विसेज फाउंडेशन के मुख्य मार्गदर्शक ललित कुमार सिंह, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सीतामढ़ी के उपस्थिति में किया गया। ज्ञात हो की यहाँ चयनित छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है और इसका मुख्य श्रेय पूर्व में बाँका जिला में प्रशिक्षु आइ० ए० एस० मिथिलेश कुमार मिश्र, बाँका में ही पूर्व में पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी ललित कुमार सिंह एवं एम० यू० सी० सी० संस्थान के निदेशक राजिक राज को जाता है।
परीक्षा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभिन्न संस्थानों के जानकार शिक्षाविदों  शशिकांत शुक्ला बिहार राजस्व सेवा  , कुंज बिहारी यादव गृह मंत्रालय, भारत सरकार, अमन कुमार सिंह शाखा प्रबंधक यू को बैंक, डा•राहुल सिंह, शिक्षक आदि की एक टीम गठित की गई थी।
इंट्रेस परीक्षा में दर्जनों छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मिथिलेश कुमार, मार्गदर्शक श्रवण कुमार सहगल जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र, प्रकाश यादव, संतोष कुमार रजक, राजीव कुमार, प्रो जयकांत झा, प्रो विश्वजीत कुमार सिंह, सोना मेमोरियल फाउंडेशन के संस्थापक मो तारिक इस्माइल, थानाध्यक्ष बाँका शंभू कुमार यादव, प्रवीण कुमार घोष, सेंट्रल बैंक, संवेदक बमबम यादव,संरक्षक उपेन्द्र सिंह यादव ने प्रतियोगी प्रतिभागियों के बीच अपने-अपने बिचारों को रखा।
इस बीच बैंक अधिकारी प्रवीण कुमार घोष एवं संवेदक बमबम यादव ने संयुक्त रूप से संस्थान को एक अच्छा सा स्मार्ट टी वी भेंट किए, ताकि अध्ययन- अध्यापन में संस्थान को लाभ प्राप्त हो। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के राजेश मंडल, मिथुन कुमार, प्रीतम कुमार, मनोज, सोनू, पूजा, फोजिया, राजीव, मुस्कान, मुकुल, रोशन आदि का सराहनीय योगदान रहा।

0Shares
Khullam Khulla Khabar Copyright © All rights reserved. 2022