साहिबगंज (झारखंड)
साहिबगंज में “जिला परियोजना अधिकारी” (DPO) पद के लिए साक्षात्कार का आयोजन नमामि गंगे परियोजना के तहत किया गया। यह साक्षात्कार जिला गंगा समिति के संयोजक सह जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी (DFO) प्रबल गर्ग की देखरेख में हुआ, और उपायुक्त (DC) हेमंत सती की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस प्रक्रिया में कुल 19 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिन्हें चयनित करने के लिए विभिन्न मानदंडों के तहत साक्षात्कार से गुजरना पड़ा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, नियोजन पदाधिकारी पंकज झा और डॉ. रंजीत कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे ।