गुलाम सरवर आजाद
पटना
पटना 30 सितंबर 2024 – राजकीय मध्य विद्यालय दरगाह महेंद्रू पटना में स्वयंसेवी संस्था सफीनह द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षण अधिगम सामग्री का वितरण किया गया। संस्था के निदेशक श्री गुलाम सरवर आज़ाद ने बताया कि वे सुखी लोगों से संपर्क कर बेसहारा बच्चों की आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं।
तालीमी मरकज़ के शिक्षा सेवियों मोहतशम काशिफ और मेहर अफरोज़ ने शीतल राय के जन्मदिन के अवसर पर बच्चों को कॉपी, पेंसिल सेट और नाश्ता वितरण किया। मेहर अफरोज़ ने कहा कि सरकारी विद्यालय के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, जबकि मोहतशम काशिफ ने इस बात पर जोर दिया कि यदि इन बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए तो वे उच्च पदों पर पहुंच सकते हैं।
शीतल राय ने बच्चों का लगाव देखकर प्रशंसा की और भविष्य में फिर से आने का वादा किया। इस अवसर पर धनंजय राज विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती मीना देवी और ज़ोहरा फातमा भी उपस्थित थीं।