स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मॉर्डन पब्लिक स्कूल , प्यालापुर के बच्चों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन
पीरपैंती (भागलपुर).
रिपोर्ट ~ अहद मदनी
संपादन ~ चुन्नू सिंह
पीरपैंती के मॉर्डन पब्लिक स्कूल , प्यालापुर में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राचार्य अशोक ठाकुर ने झंडो तोलन किया एवम् बच्चो को देश की स्वतंत्रता एवम् । मॉर्डन पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल के परिसर में ड्रामा, बंगाली , संथाली , गुजराती , नागपुरी ।आदि क्षेत्रीय भाषाओं में लोक गीत ~ नृत्य, देश भक्ति गीत सहित यहां के बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगा रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी। लोक नृत्य से लेकर आधुनिक नृत्य में थिरककर बच्चो ने कार्यक्रम को सतरंगी बना दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में तिलकामांझी विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान के पूर्व डीन प्रोo बीoडीo पांडेय थे। कार्यक्रम की मंच संचालन स्कूल की सचिव संगीता कुमारी कर रही थी। मॉर्डन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार ठाकुर द्वारा बच्चो को अच्छी शिक्षा पाने की आग्रह किया। मुख्य अतिथि बीo डीo ठाकुर द्वारा बच्चों के बीच संदेश भी दिया गया। इस मौके पर बाल कलाकार स्नेहा , सुंबत,अमर,माही,ग्रेपी,पलक,हैप्पी, जिया श्री सिंह , अंकु , भाग्य लक्ष्मी , अंजली, सहित सैकड़ों बच्चों ने अपने अपने कार्यक्रम से सभी का मन मोह लिया । इस अवसर पर शिक्षक एवं शिक्षिका में मंटू ओझा , चंदन राज , ओम पांडे , सौरव मिश्रा , प्रिया रानी , अर्चना मनोहर , वैष्णवी , तमन्ना सिंह , जिज्ञासा सिंह , स्वीटी सिंह , अनामिका सिंह , एवं अंशु तिवारी एवम् राजेश सिन्हा का सहयोग रहा ।





