होम

पंचायत सीमित की बैठक से मीडियाकर्मियों को पिरपैंती बीडीओ ने जबरन बाहर निकाला , प्रखंड प्रमुख ने बैठक में शामिल होने का दिया था निमंत्रण , मीडियाकर्मियों ने नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया………..

  1. पंचायत सीमित की बैठक से मीडियाकर्मियों को पिरपैंती बीडीओ ने जबरन बाहर निकाला , प्रखंड प्रमुख ने बैठक में शामिल होने का दिया था निमंत्रण , मीडियाकर्मियों ने नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया………..

पीरपैंती
मंगलवार दिनांक 19.07 2022 को पीरपैंती पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही और इस बार इतिहास के पन्नों में एक नई लकीर खींच गई । हर बार की भांति मंगलवार को भी पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें तमाम मीडिया कर्मियों को भी प्रखंड प्रमुख के द्वारा बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था । विभिन्न प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मीडिया कर्मी बैठक में शामिल होकर खबर का संकलन और वीडियोग्राफी भी कर रहे थे । बैठक के दौरान कई पंचायत समिति सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए यह आरोप लगाया की पंचायत समिति की बैठक में जिन मुद्दों पर बात होती है और जिन पर कार्रवाई करने की बात सुनिश्चित की जाती है उन पर कार्रवाई नहीं हो पाती है । बैठक में मौजूद विभिन्न पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों ने सीधा सीधा आरोप, विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों पर लगाया की वो पंचायत प्रतिनिधियों की बातों को अनसुना करते हैं और उनकी मांगों को अहमियत नहीं देते हैं । इसी दौरान पंचायत समिति सदस्य मंटू रजक ने आरोप लगाया कि पंचायत समिति की बैठक में जिन बातों को प्रोसीडिंग में लिया जाता है उनको तत्काल प्रोसिडिंग में नहीं लिखा जाता है और बाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने मन मुताबिक प्रोसीडिंग में अपने खास पंचायत प्रतिनिधियों के हित के मुताबिक बाते लिख कर कोरम पूरा कर देते हैं और यह लोकतांत्रिक व्यवस्था का सीधा-सीधा हत्या करने जैसा माना जाएगा । इसी बात को मीडिया कर्मी वीडियो में रिकॉर्ड कर रहे थे । विभिन्न मुद्दों पर अपने विरुद्ध विभिन्न पंचायत पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों एवम् सदस्यों के द्वारा सीधा आरोप लगते देख और उसकी वीडियो बनते देखकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड प्रमुख के सचिव चंदन चक्रवर्ती ने तत्क्षण सभी मीडिया कर्मियों को बैठक से बाहर जाने का आदेश कर दिया और तुरंत कैमरा बंद करा दिया जिसमे दैनिक भास्कर के सोनू झा , अंग भारत के अहद मदनी ,जन अखबार के सौरभ दुबे , चंदन पांडे , सन्मार्ग के अमरजीत कुमार सहित कई अन्य मीडियाकर्मी  थे   । मंटू रजक के आरोप लगाने के दौरान उन्होंने मंटू रजक को आवाज नीचे कर बात करने को कहा जिसके बाद मंटू रजक ने कहा उनकी आवाज ही वैसी है । मीडिया कर्मियों को बाहर निकाले जाने के बाद बैठक में मौजूद मीडिया कर्मियों ने सभी मीडिया कर्मियों को खबर दिया । खबर मिलने के बाद राष्ट्रीय न्यूज़ नेटवर्क के चुन्नू सिंह पीरपैंती प्रखंड परिसर पहुंचे । और सभी बातो की जानकारी लेने के बाद प्रभात खबर के शंकर दयाल ठाकुर , अंग भारत के सौरभ दुबे , जन अखबार के अहद मदनी , सन्मार्ग के अमरजीत , चंदन पांडे सहित कई अन्य मीडियाकर्मियों के साथ ट्राइसेम भवन के बाहर प्रखंड प्रमुख शर्म करो , मीडिया कर्मियों को बुलाकर जलील करना बंद करो , तानाशाही नहीं चलेगी , लोकतांत्रिक व्यवस्था की हत्या करना बंद करो , धमकी देना बंद करो आदि नारे लगाते हुवे वहां अपनी विरोध दर्ज कराई । इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन चक्रवर्ती तमतमाते हुए बाहर निकले और अमर्यादित व्यवहार करने लगे और मीडिया कर्मियों से उनकी भिड़ंत हो गई। दोनों ओर से काफी तू तू मैं मैं हुई । इस दौरान उन्होंने सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाकर मुकदमा करवाने का धमकी भी दिया । मीडिया कर्मियों ने स्पष्ट तौर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा कि बैठक में बुलाने या नहीं बुलाने की अधिकार प्रखंड प्रमुख को है और उनके बुलावे पर ही मीडिया कर्मी बैठक में पहुंचे थे । सबके सामने प्रखंड प्रमुख रश्मि कुमारी ने कहा भी कि उनके बुलावे पर ही मीडिया कर्मी बैठक में आए हुए थे । बाद में पुलिस सूत्रों से यह भी सूचना मिली के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने थानाध्यक्ष पीरपैंती को फोन कर राष्ट्रीय न्यूज़ नेटवर्क संवादाता को मुकदमा में फंसाने के लिए कहा भी, जिसे थानाध्यक्ष पीरपैंती ने इंकार कर दिया । बाद में किसी तरह मामले को विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने शांत कराया । इस घटना की सूचना मीडिया कर्मियों ने अपने अपने वरिष्ठ सहयोगीयों को दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button