सीरिया में गृहयुद्ध की नई लहर, दो दिन में 1000 से अधिक मौतें

चुन्नु सिंह
दमिश्क : रमजान के पवित्र महीने के दौरान सीरिया में गृहयुद्ध ने भयावह रूप ले लिया है। दो दिनों के भीतर 1000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। सीरियन ऑब्जरवेटरी की रिपोर्ट के अनुसार, मरने वालों में 745 नागरिक शामिल हैं, जिन्हें बेहद नजदीक से गोली मारी गई।
इस भीषण संघर्ष में सरकारी बलों के 125 सैनिक और 148 पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के सशस्त्र समर्थक भी मारे गए हैं। लगातार बढ़ती हिंसा ने सीरिया को फिर से खून-खराबे के दौर में धकेल दिया है।
जानकारी के अनुसार, विद्रोही और सरकारी बलों के बीच संघर्ष तेज हो गया है, जिससे आम नागरिकों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। सीरिया में लंबे समय से जारी इस संघर्ष के कारण लाखों लोग पहले ही विस्थापित हो चुके हैं, और रमजान के महीने में यह नया हिंसक दौर स्थिति को और गंभीर बना रहा है।
संयुक्त राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने सीरिया में बिगड़ते हालात पर गहरी चिंता जताई है और संघर्ष विराम की अपील की है। लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए जल्द ही शांति की उम्मीद कम नजर आ रही है।