सीएम नीतीश कुमार से प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में वर्ष 2020 बैच एवं वर्ष 2021 बैच के 7 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की। शिष्टाचार मुलाकात करने वाले इन 7 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों में 2020 बैच के 3 अधिकारी, जबकि 2021 बैच के 4 अधिकारी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री से मुलाकात क्रम में शिखर चौधरी (2020), अपराजित (2020 ) वैभव चौधरी (2020), सोनाक्षी सिंह (2021), भानु प्रताप सिंह (2021), परिचय कुमार (2021) एवं दीक्षा (2021) ने अपनी ट्रेनिंग के दौरान जिले में किये गये कार्यों के संबंध में अपना-अपना अनुभव साझा किया।
सीएम नीतीश कुमार ने शिष्टाचार मुलाक़ात में शामिल सभी प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि आप सभी लोग एक अच्छे प्रशासक बनकर जनहित में कार्य करेंगे एवं निरंतर लोगों की सेवा करते रहेंगे।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार एवं पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय विनय कुमार उपस्थित थे।