उपायुक्त राम निवास यादव ने साहेबगंज जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिया कई दिशा~निर्देश
साहिबगंज (झारखंड)
रिपोर्ट ~ चुन्नू सिंह
साहेबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता साहेबगंज उपायुक्त राम निवास यादव ने किया। बैठक में उपायुक्त और अधिकारियो द्वारा विचार विमर्श कर कई प्रकार के दिशा निर्देश दिए गए। महत्वपूर्ण निर्णयों में अस्पताल साहिबगंज में डायलिसिस यूनिट संचालन के लिए बिजली की सुविधा व पुल का वयवस्था करने पर विचार विमर्श किया गया। संबंधित विभाग के पदाधिकारी को बिजली कनेक्शन जल्द से जल्द सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।वहीं दुसरी मुख्य बात सदर अस्पताल साहेबगंज में बल्ड बैंक में प्लेटलेट सेपरेटर मशीन का व्यवस्था कराने , बल्ड बैंक के नवीनीकरण के प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया और विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिए गए। तीसरे मुख्य बात ये रही की आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना का कार्यालय का पूछताछ केंद्र में स्थानांतरण का प्रस्ताव , सदर अस्पताल ऑटोमेटिक एनालाइजर लैब की व्यवस्था कराने , तथा कोरिडोर में बल्ड उपलब्ध बेड को हटाकर कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट करने की बात रखी गई। बैठक में साहेबगंज उपायुक्त राम निवास यादव सहित सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान,जिला आपूर्ति पदाधिकारी जयदीप तिग्गा,जिला पंचायती राज पदाधिकारी ओंकार नाथ, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल,जिला योजना पदाधिकारी शिशिर पंडित,जिला आयुष पदाधिकारी,जिला कल्याण पदाधिकारी, भीबीडी सलाहकार डॉ सती बाबू, डीपीएम अनिमा किस्कू सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
