साहिबगंज में धूमधाम से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव 2.0
नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत ज़िले के चानन स्थित सूर्यदेव घाट में प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

साहिबगंज। आजादी के अमृत महोत्सव- 2 के तहत शनिवार को झारखंड के साहिबगंज में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए । कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालय के बच्चों के बीच मुख्यतः चित्रांकन, निबंध लेखन शतरंज प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस बीच बच्चों के बीच गंगा स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त साहिबगंज की शपथ भी दिलाई गई।
गंगा घाट की साफ सफाई एवं लोगों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर लगातार ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान जूनियर एवं सीनियर स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जूनियर स्तर की निबंध लेखन प्रतियोगिता में पूर्णिमा कुमारी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय पोखरिया को प्रथम एवं उसी विद्यालय से शालू कुमारी को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ, जबकि सीनियर स्तर में ललिता कुमारी साहिबगंज महाविद्यालय को प्रथम, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय पोखरिया की राखी कुमारी को द्वितीय एवं उसी विद्यालय से कुमकुम कुमारी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
जबकि चित्रांकन में सेंट टेरेसा स्कूल की सुहानी कुमारी को प्रथम स्थान एवं सीनियर ग्रुप में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय की ऋतु कुमारी को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के दौरान जिला खेल पदाधिकारी प्रो. रंजीत सिंह संदीप कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।