
पटना । बिहार में सरकार का इकबाल खत्म हो गया है I प्रदेश भर में सत्ता के संरक्षण में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है I आए दिन अपराधी आम अवाम को सरेआम गोलियों से भून रहे हैं और प्रशासन मामले के अनुसंधान की बजाय लीपापोती कर रही है ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है उन्हें नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि उनसे अब बिहार नहीं संभल रहा है I बिहार में गुंडाराज और भय का माहौल व्याप्त है उक्त बातें लोजपा रामविलास के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने कही I
राजेश भट्ट ने छठ के चौथे और अंतिम दिन लखीसराय समेत बिहार के कई जिलों में हुए अपराधिक घटनाओं को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है I उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से अपराधिक घटनाओं की वारदात को अपराधियों द्वारा सरेआम दिनदहाड़े अंजाम दिया जा रहा है वही पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है और सरकार पूरी तरह चुप्पी साधे हुई है। यह बेहद चिंता का विषय है I
उन्होंने कहा कि लखीसराय में एक ही परिवार के 6 लोगों को अपराधियों द्वारा सरेआम गोलियों का निशाना बनाया जाता है जिसमें मौके वारदात पर दो लोगों की जान चली जाती है और चार लोग अस्पताल में इलाज के दौरान जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। वही प्रदेश में शराबबंदी लागू होने के बावजूद गोपालगंज जिले में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है जबकि छठ को लेकर सरकार और प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था का लगातार दावे किए जा रहे थे तो फिर सवाल उठता है कि अगर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद थी तो फिर अपराधी घटनास्थल से वारदात को अंजाम देकर फरार कैसे हो जाता है यह पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल है ?
उन्होंने भट्ट ने इन दोनों घटनाओं में सभी मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और इस घटना में सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है I प्रदेश भर में लगातार घटना घटित होने के बावजूद अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के बजाय पुलिस मामले की लीपापोती करती नजर आ रही है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है I
भट्ट ने लखीसराय और गोपालगंज की घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग और गोपालगंज की घटना मे सलिप्त सभी शराब माफियाओं की अविलंब गिरफ्तारी और उन पर स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें कठोर से कठोर दंड देने की मांग की है I साथ ही घटनास्थल के इर्द – गिर्द तैनात पुलिस की लापरवाही की जांच करते हुए उन पर भी कर्तव्यहीनता के आरोप मे उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है I
उन्होंने भट्ट ने कहा कि अगर नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमा स्वेच्छा से इस्तीफा नहीं देते हैं तो देश के गृह मंत्री अमित शाह से हमारी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास मांग करती है कि प्रदेश में फैले अराजकता की स्थिति और बिगड़ी कानून व्यवस्था को देखते हुए बिहार में शीघ्र राष्ट्रपति शासन लागू हो I. उक्त आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने दी