सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारीयों का 14 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया
•10 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारीयों ने भाग लिया
उर्मिला,बोकारो। सदर अस्पताल, बोकारो के सभागार में VIA (Visual Inspection with Acetic Acid) पर विभिन्न प्रखण्ड के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर से आये हुए सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारीयों का 14 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया, जिसमें कुल 10 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारीयों ने भाग लिया।
सर्वप्रथम डॉ. सेलीना टुडु, नोडल पदाधिकारी, एन.सी.डी., बोकारो द्वारा बताया गया कि महिलाओं में सरवाईकल कैंसर को अनदेखा किए जाने पर भयावह स्थिति का सामना करना पड़ता हैं। इससे बचाव हेतु महिलाओं को अपने नजदीकी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में प्रशिक्षित सी.एच.ओ. अथवा जी.एन.एम. से नियमित जॉच करवाना चाहिए।
प्रशिक्षक के रूप में डॉ. रेनु भारती, जिला भी.बी.डी. पदाधिकारी, बोकारो द्वारा सरवाईकल कैंसर के विषय में निम्न जानकारी दी गई एवं विडीयो के माध्यम से जाँच करने की विधि बताई गई।
महिलाओं में होनेवाले सरवाइकल कैंसर के लक्षण :-
• रजोनिवृत्ति के बाद रक्तस्राव
• सहवास के बाद रक्तस्राव
• योनी से रक्तस्राव
• योनी से अत्यधिक श्वेत प्रदर
• पेट एवं कमर के निचले भाग में दर्द
• अनियमित मासिक धर्म
• महिलाओं में होनेवाले सरवाइकल कैंसर कारण
• कम उम्र में विवाह
• बार-बार गर्भपात एवं प्रसव
• मासिक धर्म संबंधी स्वच्छता का अभाव
• बहुगामिता
साथ ही उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम सी.एच.ओ. के द्वारा अपने-अपने एच.डब्लु.सी.में 30 वर्ष से उपर सभी महिलाओं का VIA (Visual Inspection with Acetic Acid) Screening किया जायेगा एवं सरवाइकल कैंसर के लक्षण होने पर उन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा सदर अस्पताल रेफर किया जायेगा।