बिहार

सांसद ललन सिंह के विकास योजनाओं में सभी वर्गों व कार्यकर्ताओं की है भागीदारी: गुड्डू राईन

लालमोहन महाराज, मुंगेर

मुंगेर नगर जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष शाहिद अख्तर उर्फ गुड्डू राइन ने कहा कि मुंगेर संसदीय क्षेत्र के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के द्वारा मुंगेर संसदीय क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी गई है। बड़े-बड़े योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य सांसद महोदय ने किया है जो आज तक मुंगेर में किसी ने नहीं किया है। ऐसे नेता मुंगेर के सांसद हैं जो विकास को अपनी प्राथमिकता देते हैं ।
उन्होंने कहा कि सांसद ललन सिंह के द्वारा मुंगेर विश्वविद्यालय,मुंगेर में इंजीनियरिंग कॉलेज,वानिकी महाविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, मुंगेर में पथ निर्माण योजनाओं व कई बड़ी-बड़ी योजनाओं को स्वीकृत कराने का कार्य किया है। और किसी का आरोप यह हो कि सांसद अल्पसंख्यक और दलित क्षेत्रों की अनदेखी किए हैं, तो यह आरोप सरासर गलत व बेबुनियाद है और इन वर्गों को गुमराह करने वाला बयान है। सांसद ललन सिंह सभी वर्गो एवं सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में दिन-रात लगातार प्रयासरत है और इसका नतीजा है कि मुंगेर में विकास कार्य धरातल पर नजर आ रहा है ।
गुड्डू राइन ने आगे कहा कि ऐसे आरोप लगाने वाले लोग तथाकथित अल्पसंख्यक एवं दलित हितैषी बनने का प्रयास कर रहे हैं । सेकुलर पार्टी का लबादा ओढ़कर बीजेपी को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं। जिससे महागठबंधन के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को बचना चाहिए और ऐसे लोगों का पर्दाफाश करना चाहिए। मुंगेर संसदीय क्षेत्र के सांसद ललन सिंह के द्वारा जदयू के दो राज्यसभा सांसदों से मुंगेर के विकास हेतु राशि देने का अनुरोध किया गया और इसकी स्वीकृति ली गई है ।जिसमें मुंगेर जिला के विशेषकर जमालपुर एवं मुंगेर में समाज के सभी वर्गो के क्षेत्रों में विकास कार्यों को चिन्हित किया गया और बहुत जल्द विकास कार्यों को क्रियान्वित किया जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button