सांसद अजय मंडल ने रेल मंत्री से मिलकर सियालदह~वाराणसी और अगरतल्ला ~ राजधानी ट्रेन को चलाने की उठाई मांग , लोकसभा में उठाया भागलपुर ~ मिर्जाचौकी एनएच मरम्मती में गोलमाल का मामला
भागलपुर
भागलपुर से सांसद अजय मंडल ने बुधवार को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर सियालदह ~ वाराणसी, वाराणसी ~ सियालदह और अगरतला ~ राजधानी ट्रेन को चलाने की मांग उठाई । सांसद अजय मंडल ने रेल मंत्री को बताया सियालदह कोलकाता हावड़ा से बहुत सारे गरीब तबके के लोगों के लिए सियालदह वाराणसी ट्रेन उनके क्षेत्र भागलपुर के साथ आरा बक्सर के लोगों के लिए भी बहुत ही सुविधा प्रदान करती थी । परंतु इस ट्रेंड के बंद हो जाने से हावड़ा ~ कोलकाता ~ सियालदह से भागलपुर और आसपास के जिले आने वाले लोगों के साथ भागलपुर से आरा ~ बक्सर एवम वाराणसी जाने वाले सामान्य तबके के लोगों के लिए भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिल पा रही है । रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सांसद अजय मंडल को उनके मांग पर विचार कर शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया है । वही आज गुरुवार को सांसद अजय मंडल ने लोकसभा में भागलपुर ~मिर्जाचौकी एनएच का मामला उठाया और कहा की एन एच की चौड़ीकरण से पहले एनएच की मरामत्ती की राशि उपलब्ध कराई गई थी , परंतु आज तक एनएच की मरामत्ती नही की गई है । उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा इस बात की जांच होनी चाहिए अगर एनएच क मरम्मत ही नहीं हुई तो मरामत्ति की राशि क्या हुई ।
सांसद अजय मंडल ने रेल मंत्री से मिलकर रखी अपनी मांग