बोकारो के सभी प्रखंडों में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया ,जिला स्तरीय मेगा विधिक सशक्तितरण शिविर का आयोजन चास प्रखंड कार्यालय परिसर में शुरू
सभी प्रखंडों में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया
*जिला स्तरीय मेगा विधिक सशक्तितरण शिविर का आयोजन चास प्रखंड कार्यालय परिसर में शुरू*
बोकारो
रिपोर्ट ~ उर्मिला
संपादन ~ चुन्नू सिंह
25 सितंबर, 2022 को जिले के सभी प्रखंडों में मेगा विधिक सशक्तितरण शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें जिला स्तरीय मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन चास प्रखंड कार्यालय परिसर में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो कुमारी रंजना अस्थाना, उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। शिविर के दौरान अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने, सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने, सरकारी योजनाओं को सुपात्र व समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने सहित समाज के कमजोर एवं वंचित लोगों का कानूनी अधिकार की जानकारी देने हेतु जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत,जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो की सचिव निभा रंजना लकड़ा, बीडीओ चास मिथिलेश चौधरी, अंचल अधिकारी चास दिलीप कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं अन्य न्यायाधीश उपस्थित है।







