
पटना । जदयू मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा एवं विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम में पत्रकारों द्वारा प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के सवाल पर मंत्री संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बार स्पष्ट किया है कि उन्हें किसी तरह के कोई पद की लालसा नहीं है। जहां तक बात योग्यता की है तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी योग्यता और काबिलियत के बदौलत ही आर्थिक रूप से पिछड़े बिहार राज्य को आज विकास के मुहाने पर खड़ा कर दिया है।
साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एकमात्र मकसद देशभर के तमाम विपक्षी पार्टियों को एकजुट करना था और नीतीश कुमार के विश्वसनीय व्यक्तित्व का ही परिणाम है कि दो अलग-अलग धुरी वाले राजनीतिक दल भी आज एक मंच पर साथ बैठे हुए नजर आते हैं।इंडिया गठबंधन के निर्माण में नीतीश कुमार की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हम जाति और धर्म की राजनीति नहीं करते हैं। हमारे राजनीतिक विचारधारा में केवल विकास और जनता का कल्याण समाहित है।
इस कार्यक्रम में जदयू के विधान पार्षद संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी जी’’ एवं प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह मौजूद थे।