शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री से मिले कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार रहे रंजन कुमार
सात सूत्री मांगों को लेकर दिया एक ज्ञापन
चुन्नू सिंह
पटना / भागलपुर
कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से पिछली बार उम्मीदवार रहे रंजन कुमार उर्फ रंजन कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव से मिलकर शिक्षकों की कई पुरानी लंबित मांगों को लेकर सात सूत्री मांगों एक ज्ञापन सौंपा । रंजन कुमार ने मंत्री से जल्द से जल्द मांगो पर विचार करने का आग्रह किया है । मंत्री चंद्रशेखर यादव ने रखी गई मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाने का आश्वासन दिया है ।
जिन प्रमुख मांगों को मंत्री चंद्रशेखर यादव के समक्ष रखा गया है उनमें अंतर जिला शिक्षकों का स्थानांतरण , ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने, 10वर्ष, 20 वर्ष एवम 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को प्रवर वेतनमान देने, समय से शिक्षकों को पदोन्नति एवं उन्हें स्कूलों में प्रधानाध्यापक के रूप में तैनात करने , शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा एवं वेतनमान देने , वित्त रहित विद्यालय एवं महाविद्यालय में शिक्षकों को नियमित करने एवं तिथि शिक्षकों को नियमित करने की मांग है ।
रंजन कुमार ने कहा है की शिक्षकों की आवाज वह तब तक बुलंद करते रहेंगे जब तक उनपर सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाई जाती।
#शिक्षक #लंबितमांग #कोशी