शहीद रामचंद्र बाबू कबड्डी प्रतियोगिता में हेमजापुर व धरहरा की टीम विजयी
वाहा चौकी,भवानीपुर व पाटम ने भी किया बेहतर खेल का प्रदर्शन
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के हेमजापुर में पूर्व मुखिया शहीद रामचंद्र बाबू की स्मृति में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में हेमजापुर व धरहरा की टीम विजयी हुई।दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन पंचायत के वरिष्ठ किसान श्री से सम्मानित नरेश प्रसाद सिंह, अजीत कुमार पिंटू और मुखिया संजय कुमार ,समाजसेवी ऋतुराज बसंत , राष्ट्रीय स्तर के कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता सन्नी राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । इसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर नारियल फोड़कर मैच का शुभारंभ किया गया। पहले दिन के उद्घाटन मैच में हेमजापुर, भवानीपुर, बाहाचौकी, किरणपुर सहित कई अन्य टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन मैच को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल से तन मन स्वस्थ रहता है। खेल अनुशासन की भावना को बढ़ाता है इससे खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास होता है। साथ ही खेलकूद के आयोजन से समाज में भाईचारा बना रहता है ।वहीं हेमजापुर मुखिया संजय कुमार ने कहा कि कबड्डी ग्रामीण क्षेत्र का प्रमुख पारंपरिक खेल है। यह खेल दो गांव के बीच आपसी पारस्परिक प्रेम को बढ़ाता है। इससे खिलाड़ियों में अनुशासन की भावना जागृत होती है। कबड्डी टीम के खिलाड़ियों के बीच मैच इतना रोमांचकारी रहा कि लोग देर शाम तक इसका आनंद उठाते नजर आये। इस अवसर पर जदयू नेता हिमांशु कुमार, मैच का सीधा प्रसारण करने वाले कॉमेंटेटर रुस्तम कुमार, रवीश कुमार, मनीष कुमार, प्रभास कुमार गुड्डू, सहित कई गणमान्य लोग खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया । कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच बुधवार को खेला जाएगा। फाइनल में विजेता टीम व उपविजेता टीम को को पुरस्कार में ट्रॉफी के साथ नगद राशि भी दी जाएगी