बिहारराजनीति

शंकरपुर दियारा में अगलगी से प्रभावित परिवारों को इंदु भूषण झा ने दी राहत सामग्री

भागलपुर। बीते कल शंकरपुर दियारा में लगे भीषण आग से ग्यारह परिवार का सारा समान जलकर राख में तब्दील हो गया। जिला प्रवक्ता इंदु भूषण झा ने बताया कि ज्ञात हो कि भागलपुर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सह पूर्व भागलपुर विधानसभा प्रत्याशी रोहित पांडेय बीते रात्रि में घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को मदद का भरोसा दिया था जिसके तहत आज वहां पहुंच कर पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री, चूड़ा, आटा ,सरसों तेल ,नमक , बिस्कुट, चनाचूर एवं सूखा सामग्री, बर्तन में हांडी, कढ़ाई, ढक्कन, थाली, कटोरी, कलछूल, तावा, चकला, बेलन, लोटा इत्यादि, परिवार के सदस्यों के लिए वस्त्र में धोती, साड़ी, सूट, पेंट, शर्ट, टी शर्ट, गंजी आदि एवं पका हुआ भोजन वितरित किए।
इस अवसर पर लोकसभा संयोजक शरद सलरपुरिया, निवर्तमान महामंत्री द्वय देवब्रत घोष, अभिनव कुमार, निवर्तमान जिला मंत्री प्रणव दास, निवर्तमान व्यवसाय प्रकोष्ठ के संयोजक दीपक शर्मा, संजीव कुमार, वार्ड 10 के पार्षद जीवन कुमार, जिला मंत्री राजेश टंडन, तिलकामांझी मंडल अध्यक्ष प्रतीक आनंद, कुंदन कुमार, करण शर्मा, कुश पाण्डेय, करण किशोर, जयजीत दत्ता चिंटू, नंदकिशोर हरि, कुणाल सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button