रिपोर्ट ~ हनी झा
भागलपुर
भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। पुलिस की सक्रियता के बावजूद अपराधी वारदात करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
ताजा घटनाक्रम में सबौर के शंकरपुर जानकी भट्ठा में मुंशी आशीष मंडल का शव देर रात बरामद किया गया। परिजनों का आरोप है कि इनकी हत्या की गई है। उनका कहना है कि रात को वह खाकर के सोया था।
परिजनों का कहना कि देर रात को एक मजदूर को प्यास लगी तो वह दरवाजा खटखटाया। जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजे को तोड़ा गया। अंदर मुंशी आशीष मंडल मरा पड़ा था। पुलिस इस मामले में ईटा भट्ठा में काम करने वाले दो लोगों को हिरासत में लेकर के पूछताछ कर रही है। जबकि मृतक के परिजनों का कहना है कि मुंशी आशीष मंडल की हत्या तकिया से मुंह दबाकर के की गई है। जिस तकिया से हत्या की गई है वह वहीं पर पड़ा हुआ है।