वीर कुंवर सिंह के जन्मोत्सव में शामिल हुए सीएम नीतीश, एमएलसी विजय कुमार ने पगड़ी और तलवार से किया सम्मानित
भागलपुर। भागलपुर-बांका से एमएलसी विजय कुमार सिंह के द्वारा वीर कुंवर सिंह के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए ।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भागलपुर बांका से एमएलसी विजय कुमार सिंह द्वारा पगड़ी पहना कर और वीर कुंवर सिंह की एक मोमेंटम दे कर सम्मानित भी किया गया ।
एमएलसी विजय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भागलपुरी सिल्क अंग वस्त्र और तलवार देकर भी सम्मानित किया ।
प्रदेश भर से जुटे क्षत्रिय बंधुओं ने एमएलसी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जोरदार स्वागत किया और नीतीश कुमार के जिंदाबाद के नारे लगाए ।
इस अवसर पर वित्त मंत्री विजय चौधरी , मंत्री लेसी सिंह, बांका से सांसद गिरधारी यादव, राजद से विधायक आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद सहित बिहार के विभिन्न भागों से आए सैकड़ों जदयू और क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित थे ।