बिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2025राज्य

विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक, बीएलओ को मिला प्रशासनिक सहयोग का भरोसा

पीरपैंती ट्रायसम भवन में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक करते डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी। बैठक में बीएलओ और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद।

रिपोर्ट ~ चुन्नु सिंह 

पीरपैंती (भागलपुर), 5 जुलाई 2025
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को लेकर भागलपुर के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने शुक्रवार को पीरपैंती प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन में समीक्षा बैठक की। बैठक में निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों व बीएलओ को मतदाता सूची के शुद्धिकरण, गणना प्रपत्रों के वितरण, भराई और समय पर जमा कराने को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान बीएलओ ने शिकायत की कि विशेष पुनरीक्षण कार्य में वे अकेले लगे रहते हैं, जबकि अन्य विभागीय कर्मियों की अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रही है। इस पर डीएम ने निर्देश दिया कि सेविका व सहायिका सहित सभी संबंधित कर्मियों को इस कार्य में लगाया जाए। उन्होंने डीसीएलआर सरफराज नवाज और बीडीओ अभिमन्यु कुमार को निर्देश दिया कि वे फील्ड में जाकर प्रतिदिन कार्यों का निरीक्षण करें और प्रगति रिपोर्ट दें।

डीएम ने दो टूक कहा:
“मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी बीएलओ और पदाधिकारी जिम्मेदारी से कार्य करें।”

उन्होंने जन जागरूकता अभियान तेज करने को कहा ताकि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। डॉ. चौधरी ने यह भी बताया कि पूरे जिले में नवगछिया सबसे आगे चल रहा है, लेकिन शुक्रवार से पीरपैंती में भी तेजी आई है।

बैठक में मौजूद अधिकारी:
डायरेक्टर अमर कुमार मिश्र, बीपीआरओ कामेश्वर नारायण, सीओ मनोहर कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रणव कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी श्याम सुंदर, पीओ देवेश गुप्ता, श्रम पदाधिकारी बृजमोहन तांती, सीडीपीओ समेत सभी पर्यवेक्षक एवं बीएलओ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button