चुन्नु सिंह
राजमहल (साहिबगंज)
मॉडल कॉलेज, राजमहल में बीसीए परीक्षा 2024 (सेमेस्टर 2) का आज शुक्रवार को शांतिपूर्वक समापन हो गया। परीक्षा में कुल 35 छात्राओं ने भाग लिया और सभी 35 छात्राएं उपस्थित रहीं, जिससे परीक्षा में 100% उपस्थिति दर्ज की गई।
इस परीक्षा में बीएसके कॉलेज, बरहरवा के चार तथा साहिबगंज महाविद्यालय के 31 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। सभी परीक्षाएं शांतिपूर्ण और अनुशासित वातावरण में संपन्न हुईं। इस आयोजन को सफल बनाने में जिला प्रशासन, राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस प्रशासन का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
परीक्षा के संचालन में वीक्षक डॉ. रमजान अली, डॉ. अमित कुमार और श्रीमती अंकिता सिंह ने अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विवेक कुमार महतो ने आयोजन की सफलता में अहम योगदान दिया। वहीं, प्राचार्य सह केंद्र अधीक्षक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भविष्य में भी कॉलेज प्रशासन किसी भी परीक्षा को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए तत्पर रहेगा।
कॉलेज प्रशासन ने यह संकल्प दोहराया कि सभी परीक्षाएं पारदर्शी, कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में आयोजित की जाएंगी। आयोजन के दौरान कॉलेज कर्मियों मोहन सिंह, सुमित साह, करमू महतो, प्रकाश महतो, और बबलू हेंब्रम ने भी अपनी उपस्थिति से सहयोग दिया।
विद्यार्थियों को अनुशासन, चरित्र निर्माण और समय प्रबंधन पर जोर देते हुए संदेश दिया गया कि ये गुण न केवल परीक्षा में बल्कि जीवन की सफलता के लिए भी महत्वपूर्ण हैं।